संभल, मई 1 -- धनारी थाना क्षेत्र के धनारी स्टेशन पर मंगलवार की रात तीन सूने घरों के ताला तोड़कर हजारों रुपये का माल चोरी कर लिया। पड़ोसियों ने मकान स्वामियों को चोरी का जानकारी दी। सूचना मिलने पर मकान स्वामी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव धनारी स्टेशन निवासी उदयवीर पुत्र महवीर परिवार के साथ 8 वर्षों से दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। जबकि घर पर ताला लगा रहता है। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया। इसी रात चोरों ने धनारी स्टेशन पर ही हरिओम पुत्र राजाराम के घर को निशाना बनाया। राजाराम अपने घर में ताला डालकर अपनी मां को देखने पतेई गया था। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ककर 15 हजार की नगदी व सोने के कुंडल चोरी कर लिये। चोरों ने तीसरी चंद्रभ...