संभल, अगस्त 25 -- धनारी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रविवार शाम गृह क्लेश के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव चवपुरा निवासी ओमपाल (27) पुत्र नैनसुख ने रविवार शाम गृह क्लेश के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने परिजन उसे लेकर उपचार के लिए लेकर दौड़े। परिजन पहले उसे बहजोई निजी चिकित्सक के ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे चंदौसी लाए। जहां वह ओमपाल को शहर में कई निजी चिकित्सकों के उपचार को ले गए। हालत गंभीर होने के कारण सभी ने देखने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन उसे सुबह पांच बजे सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में चीख पु...