संभल, मई 5 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लालसिंह निवासी ग्रामीण की गढ़मुक्तेश्वर में सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी लालसिंह निवासी रामकुंवर (55) पुत्र घासी बेटे राजू, संदीप व राजीव के साथ पंजाब के गोबिन्दगढ़ मंडी में रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता रहा था। रामकुंवर बेटे राजू संदीप व राजीव के साथ पिकअप में सबार होकर गांव आ रहा था। जैसे ही गढ़मुक्तेश्वर के फ़्लाइओवर के समीप पहुंचे ही थे कि पिकअप के पहिये में पंचर हो गया। जिससे चालक ने गाड़ी को रोककर पहिया बदलना शुरू कर दिया। इसी दौरान रामकुंवर व उसके बेटे राजू व संदीप भी चालक के साथ खड़े ह...