पीलीभीत, फरवरी 7 -- शारदा नदी के धनाराघाट पर रामनगरिया बसी है। इसमें साधु-संत कल्पवास कर रहे हैं। गुरूवार को श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें तमाम श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया। 12 फरवरी को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। आदि गंगा महाकाली के रूप में पहचान रखने वाली शारदा नदी के धनाराघाट पर हर साल की तरह इस बार भी माघ माह में साधु संतों का जमाबड़ा है। यहां स्थापित रामनगरिया में साधु संत रहकर रोजाना सूर्य निकलने से पहले शारदा में स्नान कर तप, ध्यान और साधना (कल्पवास) कर रहे हैं। भजन कीर्तन के भी आयोजन हो रहे हैं। गुरूवार से श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शारदा नदी से जल भरकर कलश यात्रा निकाली। इस दौरान सभी श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम क...