पीलीभीत, अगस्त 6 -- पूरनपुर। तेज बारिश में हरीपुर जंगल में धनाराघाट मार्ग पर एक पेड गिर गया। इससे मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। जानकारी होने पर लोगों ने पेड को हटाना शुरु कर दिया ताकि आवागमन शुरु हो सके। इधर पेड गिरने से बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गांव चंदिया हजारा में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मंगलवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। बारिश के बीच सुबह के समय हरीपुर जंगल में एक विशाल पेड उखडकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वहां से गुजर नहीं रहा था। पेड गिरने से मार्ग से आवाजाही बंद हो गई। कुछ लोगों ने पेड को छांटकर रास्ता साफ करना शुरु कर दिया। टहनी काटने के बाद दो पहिया वाहन पास होने लगे थे। इधर पेड गिरने से गांव चंदिया हजारा और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आपूर्ति ठप हो गई। गांव के...