पीलीभीत, नवम्बर 3 -- पूरनपुर,संवाददाता। हजारा के धनाराघाट पर शारदा नदी पर पक्के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना से ट्रांस शारदा क्षेत्रवासियों को नाव और पेंटून पुल की कठिन यात्रा से जल्द राहत मिलेगी। लगभग 269 करोड़ रुपये की लागत से सवा तीन किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। नदी में पायलिंग (पिलर) का काम शुरू हो चुका है। ट्रांस शारदा क्षेत्र की करीब एक लाख आवादी के सामने आज भी आवाजाही की बडी समस्या है। बीच में शारदा नदी होने के कारण बारिश के मौसम में क्षेत्र के लोगों का जिला और तहसील मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। ऐसे में यहां के लोगों को पलिया, मैलानी और खुटर होकर लंबी दूरी तय करनी पडती है। नदी का पानी कम होने पर नाव से जोखिम भरा सफर तय करना पडता है। वहीं अस्थाई तौर पर पेंटून पुल बनाया जाता है। बीते कई साल से नद...