पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर, संवाददाता। शारदा नदी के धनाराघाट पर अब तीन नावों का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवों से आने-जाने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ और जरूरत को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। पहले दो नावों के कारण राहगीरों को लंबा इंतजार करना पड़ता था, जिससे रोजमर्रा के कामकाज और आवागमन में परेशानी होती थी। शारदा नदी में जलस्तर बढ जाने से पांटून बनाने का काम सुस्त पड गया है। ऐसे में नाव सहारे पार जाने वालों की घाट पर इंतजार करना पडता है। इसके लिए अभी तक दो नावों का संचालन किया जा रहा था। लोागें की भीड को देखते हुए सोमवार से लोनिवि की ओर से धनाराघाट पर तीन नावों का संचालन शुरु किया गया है। तीन नावों का संचालन होने से लोगों को काफी राहत मिली है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, मजदूर, किसान और बाजार आने वाले ग्राम...