हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। गणित विभाग के इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि विकसित करना था। प्राचार्य प्रो. एसके बत्रा ने कहा कि गणित केवल किताब तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि इसका सीधा रिश्ता जीवन के व्यावहारिक और तार्किक पक्ष से भी है। धनात्मक दृष्टिकोण व्यक्तित्व निखारने में अहम भूमिका निभाता है और गणित का जोड़ (धनात्मक सिद्धांत) संगठन शक्ति को मजबूत करता है। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में नितिन शाह प्रथम, ओमकांत द्वितीय और वरुण यादव तृतीय रहे। हीना त्यागी, जिया रानी, सुबोध कुमार सिंह, संस्कृति शर्मा, मानव और प्रिया रघुवंशी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि नेहा बत्रा रहीं। इस अवसर पर डॉ. पद्मावती तनेजा, ...