गाजीपुर, जुलाई 18 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में धनाड़ी गांव में जाने वाली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह जगह जगह, क्षतिग्रस्त होने से अरंगी, अमौरा और देवल होते हुए बिहार तक आने जाने के वाले राहगीरो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की है। खराब सड़क होने से राहगीरों का पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। इस कारण दोपहिया वाहन चालक और राहगीर गिरकर लगातार चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र की अन्य सड़कों की बरसात से पहले मरम्मत के अभाव में कर्मनाशा के तटवर्तीय इलाकों की सड़कों पर ध्यान नहीं दिया गया। इस पर स्थानीय निवासी अविनाश यादव, पप्पू, जुबैर और वासिल खान ने बताया कि यह संपर्क मार्ग कई सालों से खराब है मरम्मत के लिए एसडीएम को पत्र सौंपाने के बाद भी अभी तक कोई कार...