बगहा, अक्टूबर 12 -- मधुबनी,एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के धनहा- बांसी मुख्य सड़क पर भापसा नाला के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से ओमप्रकाश चौधरी (33) की मौत हो गई । वे शनिवार की देर शाम घायल हुए थे और इलाज के दौरान कुशीनगर जिला अस्पताल में रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक वंशीटोला गांव निवासी गंगाविशुन चौधरी के पुत्र थे। सूत्रो के अनुसार ओमप्रकाश चौधरी शनिवार की दोपहर तीन बजे मोटर पंप बनवाने बांसी बाज़ार गए थे । मोटर पंप बनवा कर बाइक से वंशीटोला गांव अपने घर वापस आ रहे थे। भपषा नाला के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे ओमप्रकाश चौधरी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ज़ख्मी ओमप्रकाश चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उन्...