बगहा, अप्रैल 17 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव निवासी एक पोलदार की मौत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अन्तर्गत खिरकिया चौक पर हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पोलदार के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पोलदार मजदूरी कर पडरौना से अपने घर आ रहा था। घटना मंगलवार की रात करीब 9 बजे की बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दौनहा गांव निवासी विनोद राम (30) यूपी के पडरौना में पोलदारी का कार्य करता था। मंगलवार की रात करीब 9 बजे बाईक से अपने घर आ रहा था कि अचानक खिरकिया चौक पर अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया व विनोद राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृत विनोद राम के चार बच्चे हैं। जिनमें तीन बच्चिया एवं एक लड़का है। विनोद राम दो भाई हैं परंतु दोनों अलग ...