समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के धनहर गांव के बगीचा से पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि धंधेबाज पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एएसआई राजू रंजन के नेतृत्व में पुलिस दल को सत्यापन के लिए भेजा गया था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया इस दौरान प्लास्टिक के बोरे में रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद विदेशी शराब 35 बोतल जिनकी कुल मात्रा लगभग 16 लीटर 5 एमएल बताई गई है। जब्त की गई शराब को थाना लाकर सील किया गया है। एएसआई राजू रंजन के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार धंधेबाज की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...