बक्सर, नवम्बर 5 -- एक घायल बच्चे को बचने के दौरान टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया फोटो संख्या 29 कैप्सन- बुधवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद इटाढ़ी थाना परिसर में कागजी करवाई करते पुलिसकर्मी व उपस्थित परिजन व ग्रामीण। इटाढ़ी, एक संवाददाता। बक्सर-धनसोई मुख्य पथ स्थित उनवांस बाजार के पास बुधवार को टेम्पो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त टेम्पो तेज रफ्तार के साथ बक्सर से धनसोई जा रहा था। इसी क्रम में उनवांस बाजार से बाहर निकलते ही अचानक सामने आए एक बच्चे को बचने के दौरान टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार परासी गांव निवासी स्व. बेचन सिंह के पुत्...