बक्सर, दिसम्बर 5 -- पेज चार के लिए ------ सुविधा राजपुर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में शुक्रवार को हुई जनसुनवाई काफी संख्या में जुटे हुए थे प्रभावित किसान, भू-स्वामी एवं ग्रामीण राजपुर, एक संवाददाता। धनसोई बाईपास सड़क परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे लेकर शुक्रवार को अंचल मुख्यालय राजपुर में जनसुनवाई की गई। यह कार्यक्रम जमीन अधिग्रहण, पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता को लेकर आयोजित किया गया था। इसमें काफी संख्या में भू-धारी किसान जुटे हुए थे। जनसुनवाई में परियोजना के सामाजिक प्रभाव व आकलन से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान परियोजना से प्रभावित किसानों, भू-स्वामियों व स्थानीय लोगों की आपत्तियां, सुझाव एवं मांगें भी सुनी गई। जन-सुनवाई में मौजूद धनसोई, सिसौंधा व जलालपुर मौ...