धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार में हाइवा से कोयला चोरी करने के लिए दो गुटों में सोमवार को जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया। पुराना सीएचपी धनसार, धनसार चानक और काली बस्ती के समीप कोयला चोर अलग-अलग गुट बनाकर हाइवा से कोयला टापाते हैं। इसी बात को लेकर गुटों में विवाद चल रहा है। घटनास्थल पहुंची धनसार पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से हाइवा में लोड कर कोयला बीएनआर साइडिंग और कुसुंडा साइडिंग भेजा जाता है। पुराना सीएचपी धनसार, धनसार चानक और काली बस्ती के समीप कोयला चोर हाइवा रोक कर कोयला उतारते हैं। दर्जनों की संख्या में कोयला चोर जबरन हाइवा पर चढ़ कर कोयला उतारते हैं। धनसार में स्टीम कोयला उतर जाने के कारण कोयला काली बस्ती तक नहीं पह...