धनबाद, फरवरी 9 -- झरिया, प्रतिनिधि। कुसुंडा क्षेत्र के धनसार विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग प्वाइंट में लोकल सेल डीओ एलाटमेंट नहीं बनाए जाने को लेकर गुरुवार को मासस समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद धनसार मासस कार्यालय में बैठक कर मजदूरों ने प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। असंगठित मजदूर नेता धर्म बाउरी ने कहा कि प्रबंधन तीन दिन के अंदर डीओ लोकल सेल ट्रक नहीं उपलब्ध कराता है तो परियोजना से कोयला डिस्पैच को ठप कर दिया जाएगा। मशीन से लोडिंग होने के कारण करीब सात सौ मजदूरों का रोजगार ठप हो गया है। मौके पर चौधरी भुईया, गणेश हेम्ब्रम, मनदीप भुईया, अशोक कुमार, सीताराम भुईया, कलावती देवी, शिला देवी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...