धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद धनसार अनुग्रह नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भव्य द्वारा बनाया जाएगा। रविवार को इसको लेकर भूमि पूजन और आधारशिला रखी गई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के लिए यह एक बहुप्रतिक्षित योजना में से एक है। द्वार बनने से भगवान जगन्नाथ के इस दिव्य मंदिर को चार चांद लगेगा। कई लोग जो मंदिर से अनभिज्ञ हैं, उन्हें मेन रोड से ही जानकारी मिल जागी क्योंकि यह द्वार मेन रोड के ठीक बगल में बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...