नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- अमेजन एमएक्स प्लेयर के नए रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने हिस्सा लिया है। अभी शो को शुरू हुए तीन दिन ही हुए हैं और शो ट्रेंड कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि धनश्री ने इस शो में अपने रिश्ते और इज्जत पर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा कि वह तलाक से पहले भी अपने पार्टनर की इज्जत करती थीं और आगे भी करती रहेंगी।'सबके हाथ में अपनी इज्जत होती है' नयनदीप रक्षित ने धनश्री से सवाल किया, "आपने जो इंटरव्यू दिया, उससे आप खुश हो?" इस पर धनश्री बोलीं, "नहीं! मुझे कुछ टॉपिक्स पर बात नहीं करनी थी। देखो, दो लोग हैं और उनके बीच अगर किसी बात पर झगड़ा हुआ और फिर हमने तय किया कि इसे खत्म करना है, तो अपनी बात पर रहो न। सबके हाथ में अपनी इज्जत होती है और शादीशुदा होने के बाद पार्टनर की इज्जत...