नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी टूट चुकी शादी और उस रिश्ते की कड़वाहट पर खुलकर बात की है। धनश्री ने 'राइज एंड फॉल' में नयनदीप रक्षित से कहा कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उन्होंने अब तक चुप्पी साधे रखी क्योंकि उन्हें अपनी सच्चाई पता है। धनश्री का कहना है कि उन्हें उन लोगों के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है जिन्हें वे जानती तक नहीं।'सबको पता है सच क्या है' धनश्री ने नयनदीप से कहा, "मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है। मुझे अपनी सच्चाई पता है। मेरे लोगों को, मेरी पूरी इंडस्ट्री, यहां तक कि उसकी पूरी इंडस्ट्री को भी सच्चाई पता है। तो फिर मैं उन आम लोगों के सामने खुद को सही क्यों ठहराती रहूं जिन्हें मैं जानती तक नहीं?"'सबकुछ बैलेंस करना आसान नह...