नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- फराह खान के व्लॉग में युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर धनश्री वर्मा नजर आईं। उन्होंने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि वह बचपन में एक्टिंग करती थीं, लेकिन बाद में पढ़ाई के चलते उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया। फिर डेंटिस्ट बनीं, डांस एकेडमी शुरू की और कंटेंट क्रिएशन के जरिए जिंदगी को आगे बढ़ाया। इस दौरान, धनश्री ने अपनी शादी पर भी बात की।इस सीरियल में काम कर चुकी हैं धनश्री फराह ने धनश्री से पूछा, 'तू डांस तो शादी से पहले से कर रही थी। जब तुम लोग झलक दिखला जा में आए थे तब तुम लोगों ने बताया था कि युजवेंद्र चहल ने तेरे डांस वीडियोज देखकर तुझे प्रपोज किया था। फिर एक्टिंग कब शुरू की? शादी के बाद या पहले?' धनश्री बोलीं, 'दरअसल मैं चाइल्ड एक्टर भी थी। मैंने एक सीरियल किया था 'करिश्मा का करिश्मा' फ...