नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के लेटेस्ट एपिसोड में आदित्य नारायण ने सबके सामने धनश्री वर्मा से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे। आदित्य ने कहा, 'तलाक हुए कितना टाइम हो गया?' इस पर धनश्री बोलीं, 'लगभग एक साल।' कुब्रा सेत ने कहा, 'बहुत जल्दी मिल गया तुम लोगों को तलाक।' जिस पर धनश्री ने जवाब दिया, 'क्योंकि हम दोनों तलाक चाहते थे. इसलिए जब लोग एलिमनी कहते हैं तो वो गलत है।''मेरे मां-बाप ने मुझे.' धनश्री ने अपनी बात समझाते हुए कहा, 'मैं कुछ बोल नहीं रही हूं, इसका ये मतलब नहीं है कि आप कुछ भी बोलते रहो। पर ठीक है! मेरे मां-बाप ने मुझे यही समझाया है कि उन्हें ही एक्सप्लेनेशन दो जो तुम्हारे अपने हैं। ऐसे लोग जिन्हें आपसे कोई लेना-देना नहीं है और आपको उनसे कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें जाकर चीजें समझाने की जरूरत नहीं है।'श...