नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अश्नीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल काफी चर्चा में है। शो में हर दिन हंगामे हो रहे हैं। कुछ दिनों से शो में धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल का क्लोज बॉन्ड काफी चर्चा में है। इस बॉन्ड को लेकर लोगों के मन में सवाल खड़े ही हो रहे थे कि अब खबर आ रही है कि अरबाज की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली शो में आ सकती हैं।निक्की आएंगी शो में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की जल्द राइज एंड फॉल में एंट्री आने वाली हैं। सब फाइनल हो गया है और यह कोई अफवाह नहीं बल्कि सच है। बता दें कि कुछ दिनों पहले जब अरबाज को शो में पेंटहाउस छोड़कर बेसमेंट के वर्कर्स के पास जाना पड़ा तब धनश्री काफी रोई थीं। जाने से पहले अरबाज ने धनश्री को अपना ध्यान रखने और गेम अच्छे से खेलने की सलाह दी थी।अरबाज-धनश्री का बॉन्ड बता दें कि शो के दौरान ही अरबाज ने धनश...