नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- फराह खान के कुकिंग व्लॉग का नया एपिसोड आया है। इस बार वह अपने कुक दिलीप के साथ कोरियोग्राफर और एक्टर धनश्री वर्मा के घर पहुंची हैं। उन्होंने धनश्री से कई सारी बातें कीं। उनसे उनकी अपनी अपकमिंग फिल्म, रिएलिटी शो और गानों के बारे में पूछा। इतना ही नहीं, फराह ने ये तक कह दिया कि वह युजवेंद्र चहल के कॉन्टेक्ट में हैं और दोनों की मैसेज पर बात होती रहती है।प्यार की तलाश में धनश्री? फराह ने धनश्री के घर का टूर किया। उन्होंने एक पेंटिंग को देखकर कहा, 'मुझे ये बहुत अच्छी लगी, लव बर्ड्स।' धनश्री बोलीं, 'लव बर्ड्स.मैनिफेस्टिंग.हा हा हा।' फराह ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'फिर से.बहुत बहादुर है तू।'युजवेंद्र चहल पर बातें इसके बाद बातों-बातों में फराह ने कहा, 'मैं युजवेंद्र चहल के भी टच में हूं।' धनश्री हंसते हुए बोलीं, 'लवली।' फराह...