नई दिल्ली, जून 2 -- धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें आईं तो कई लोगों ने धनश्री के बारे में नेगेटिव बातें कहीं। वह युजवेंद्र से अलग हो चुकी हैं। क्रिकेटर का नाम किसी और से जोड़ा जा रहा है फिर भी लोग धनश्री को ट्रोल करते रहते हैं। धनश्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देतीं। न ही किसी को नीचा दिखाने में यकीन रखती हैं। उनका फोकस अभी सिर्फ उनका करियर है। धनश्री ने दोबारा पर होने पर भी बात की।दूसरों को नीचा दिखाना मेरा काम नहीं टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धनश्री बोलीं, 'मेरे बारे में जो नैरेटिव फैल रहे हैं वो सच से कहीं दूर हैं। इनमें से किसी पर भी मैं फिट नहीं बैठती। मैं इन सबमें नहीं उलझती क्योंकि मुझे पता है कि मेरी वैल्यू, परवरिश क्या है और मैं कैसी इंसान हूं। मैं हमेशा सम्मान बनाए रखने में यकीन रखा...