पटना, फरवरी 19 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत धनशोधन मामले के आरोपित और एमएलसी राधाचरण साह के पुत्र कन्हैया कुमार ने बुधवार को पटना के पीएमएलए के विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पीएमएलए कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेऊर जेल भेज दिया। करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में पटना हाईकोर्ट से कन्हैया कुमार को नियमित जमानत मिली थी। इसी जमानत पर आरोपित बेऊर जेल से मुक्त हुआ था। पटना हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए अपराधिक अपील दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की अपील पर सुनवाई करते हुए आरोपित की नियमित जमानत 13 फरवरी को रद्द कर दी थी और एक सप्ताह में कन्हैया कुमार को पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पटना हाईकोर्ट से मिली नियमित जमा...