गिरडीह, मार्च 14 -- राजधनवार। धनवार विस स्तरीय भाजपा द्वारा धनवार प्रखण्ड स्थित नर्सरी मैदान में बुधवार को होली मिलन समारोह का अयोजन हुआ। अगुवाई भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि पवन साव कर रहे थे। पूर्व सांसद सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय तथा प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी के पुत्र सनातन मरांडी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने शिरकत की। इस दौरान नाटकीय होली को बड़े उत्सव में रंगा रंग कार्यक्रम राजू हलचल के पूरी टीम एक से बढ़कर एक नाच गान से उपस्थित लोगों को झुमाया सभी ने एक- दूजे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व उप प्रमुख सुनीता गुप्ता व गायत्री परिवार के महिला भी झूम उठे। कार्यक्रम में श्री राम यादव , देवनाथ राणा, उदय साव, चन्दौरी मण्डल, अध्यक्ष सुनील साव, गांवा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद , अरबिंद साव...