गिरडीह, अगस्त 8 -- राजधनवार। धनवार अंचल कार्यालय में गुरुवार को नए अंचलाधिकारी के रुप में यशवंत कुमार सिन्हा ने गुलजार अंजुम से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अंचल व प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने नए सीओ को बुके व शॉल देकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने, आम जनता को त्वरित व पारदर्शी सेवाएं देने और अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व जनहितकारी बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भूमि संबंधी मामलों में पारदर्शिता और न्यायसंगत प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। कहा कि जनता से जुड़ी कोई भी समस्या हो और वह अंचल कार्यालय आने में सक्षम नहीं हो वैसे लोग मेरे पर्सनल व्हाट्सएप नंबर पर आवेदन दे सकते हैं। उनकी भ...