गिरडीह, जुलाई 30 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में मंगलवार को 16 नम्बर जिला परिषद जोन कमेटी के सदस्यों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता माले नेता विनय संथालिया ने की। बैठक में संथालिया ने कहा कि तमाम प्रशासनिक विभाग सरकार के अंडर से बाहर हो चुके हैं। पूरे धनवार प्रखंड में लूट मची है। यहां के सांसद और विधायक चुप हैं। जनता के मुद्दों से इनको कोई लेना देना नहीं है। पिछले दो सालों में एक बार भी दाखिल खारिज कैम्प लगाकर नहीं हुआ है। यही वजह है कि दाखिल खारिज, ऑन लाइन इंट्री नहीं हुई है। भू माफियाओं का एक गठजोड़ अंचल कार्यालय के पास बना हुआ है। कहा कि अम्बाटांड़ पंचायत में एक अबुआ आवास की स्वीकृति हुई। इसके बाद उसकी सड़क दुर्घटना में लाभुक की मौत हो गई जिसके बाद उसके परिवार को सरकार की ओर से अबुआ आवास, पेंशन व...