गिरडीह, फरवरी 23 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खोरीमहुआ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट खोरीमहुआ के तत्वाधान में तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद तथा धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अहमद ने कहा कि धनवार शिक्षा के क्षेत्र में उपेक्षित रहा है। राजनीतिक पार्टियों के कारण आज भी यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है पर उस्मानिया एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा लगातार पहल की जा रही है जो सरहानीय है। वहीं निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में धनवार विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास की नींव रखी पर मेरे बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने विकास क...