गिरडीह, अक्टूबर 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र में जमीन माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। माफिया तत्व सरकारी गैरमजरूआ, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, हाट-बाजार और भूदान की जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर रहे हैं। कई जगहों पर सरकारी रिपोर्ट में इन जमीनों को स्पष्ट रूप से गैरमजरूआ या आरक्षित भूमि बताया गया है, फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे बार-बार अधिकारी और पुलिस प्रशासन को लिखित सूचना दे चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारी टालने की प्रवृत्ति के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों में गहरा आक्रोश है और प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। महेशमरवा मौजा में गैरमजरूआ भूमि पर अवैध निर्माण : धनवार प्रखंड के महेशमरवा मौजा स्थित खाता संख्या 50, प्लॉट संख्या 442 में कुल 28 एकड़ 65 डिसमिल तथा प्लॉ...