गिरडीह, जून 21 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड परिसर में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। मेला का मुख्य उद्देश्य आम फलों की बेहतर मार्केटिंग हेतु किसान के साथ सीधा सम्पर्क करना है। मेला की शुरुआत में प्रमुख गौतम सिंह, बीडीओ देंवन्द्र कुमार दास, बीपीओ, एई निखिल मंडल, विधायक प्रतिनिधि पवन साव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बागवानी सखी दीदी ने सभी अतिथियों का आम पत्ता से बनी टोपी पहनाकर स्वागत किया। मेला में एक से बढ़ कर आम की प्रदर्शनी लगाई गई थी। आम को देख आगन्तुकों ने बहुत प्रशंसा की। इस दौरान बीडीओ ने योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। कहा कि आम बागवानी बहुत लाभकारी योजना है। यह रैयतों एवं गैरमजरुआ में भी लोग लगा सकते हैं। कहा कि एक एकड़ में 112 फलदार पौधे...