गिरडीह, मई 5 -- गावां। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट, हत्या व दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही है। जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन उद्भेदन करने में असफल साबित हो रहे है। वहीं प्रखंड मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालय व थाना में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत का आम नागरिकों का कोई काम नही हो रहा है। आलम यह है कि बाबूलाल मरांडी की भतीजी से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस मांगा जा रहा है। उक्त बातें उन्होंने अपने आवास में प्रेस वार्ता में कही। राजकुमार यादव ने कहा कि गावां, तिसरी समेत कई इलाके में भूमाफियाओं की दबंगई आए दिन सामने आ रहा है। पैसे व गुंडा गर्दी के बल पर सरकारी व गरीबों की जमीन को फर्जी दस्तावेज के सहारे बेचा जा रहा है। कई गरीब परिवार को रैयती ...