गिरडीह, नवम्बर 25 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के जेरुआडीह, मकडीहा, गलवाती और गिरिडीह पंचायत में सोमवार को 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कैम्प का उद्घाटन बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ यशवंत सिन्हा और 20 सूत्री अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कैम्प में सबसे अधिक नाराज़गी इस बात को लेकर दिखी कि कई लाभुक पिछले चार बार आवेदन जमा कर चुके हैं, लेकिन आज तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला। इसको लेकर महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार हंगामा किया और कार्यक्रम का बहिष्कार करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार तो कैंप लगा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर किसी भी आवेदन का निष्पादन नहीं हो रहा। जेरुआडीह पंचायत की कई महिलाओं...