गिरडीह, जनवरी 30 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड क्षेत्र के बोदगो पंचायत के औरवाटांड़ गांव में बुधवार को आग लग जाने से चौदह लोगों का खपरैल सह मिट्टी का मकान जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक, कमरों के कोठे पर बिचाली रखे होने से आग तेजी से फैल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना सुबह लगभग साढ़े सात से आठ बजे की बीच की है। आग लगने के बाद हो-हल्ला हुआ तो गांव के सैकड़ों लोग आग बुझाने में जुट गए। खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन व धनवार सीआई धनंजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। कुछ देर में बीडीओ देवेंद्र कुमार दास व दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों व दमकल टीम के अथक प्रयास से लगभग दो-ढाई घंटे में आग बुझाई जा सकी। इस आगजनी में मकान, कुछ घरेलू सामान तथा हजारों रुपये की बिचाली जलकर नष्ट हो गयी। पीड़ितों ने बताया कि सुबह एक कमरे में अचानक आग...