हजारीबाग, नवम्बर 12 -- बरही प्रतिनिधि। बरही की धनवार पंचायत में अबुआ आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण और गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने की। अबुआ आवास स्वीकृति प्रमाणपत्र का वितरण करते हुए मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के तहत हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब परिवार अब खुले आसमान के नीचे नहीं रहे। इस मौके पर पंचायत सेवक सरोज कुमार, रोजगार सेवक सामंत कुमार, प्रकाश साव, दिनेश यादव, मो. सेराज, जेबुनिया खातून, गुलाबी देवी, शकुंती देवी, सोहवा देवी, मुनेजा खातून, सकीना खातून, अनिता देवी, आरती देवी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...