गिरडीह, फरवरी 26 -- राजधनवार। धनवार-सरिया मुख्य मार्ग धनवार नगर पंचायत क्षेत्र के गांधी चौक से बड़ा चौक तक आए दिन जाम से लोग काफी परेशान है। यहां जाम की मुख्य वजह सड़क के दोनो तरफ दो पहिया वाहनों को जैसे तैसे खड़ा कर देना है। वहीं सड़क किनारे लगनेवाले ठेला-खोमचा की दुकानों से भी धनवार बाजार के गांधी चौक से बड़ा चौक तक दिन भर जाम लगा रहता है। यहां बता दें कि जाम की स्थिति कभी कभी ऐसी हो जाती है कि गांधी चौक से बड़ा चौक तक एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में आधा घंटा से अधिक समय लग जाता है। फिलवक्त मैट्रिक व इंटर का परीक्षा चल रही है। हजारों छात्र-छात्रा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दे रहे है, लेकिन ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं रहने से बच्चों को जाम का सामना करना पड़ता है। इस जाम के चलते बच्चे व परिजन घर से एक से डेढ़ घण्टा पूर्व निकलते ताकि समय पर परी...