गिरडीह, जून 29 -- राजधनवार। मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को धनवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने की। इसमें जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, अखाड़ा सदस्य, शांति समिति के सदस्य और दोनों समुदाय के कई प्रबुद्धजन शामिल हुए। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। अखाड़ा जुलूस तय रुट से ही निकलेगा। डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें। शांति भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया। मौके पर सुबोध राय, सुनील अग्रवाल, निरंजन सिंह, निरंजन तिवारी, कृष्ण...