गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। धनवापुर अंडरपास के सामने सड़क निर्माण विभागों के बीच फंसा हुआ है। अंडरपास बनने के बाद दोनों तरफ सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों का आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद न तो पीडब्लूडी, जीएमडीए और न ही नगर निगम की ओर से कदम उठाया गया। लोगों आरोप है कि बारिश होने से पानी अंडरपास में जमा होता है। इसकी निकासी न होने से गंदे पानी से गुजरने को मजबूर होते है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अंडरपास में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। लक्ष्मण विहार निवासी धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि बारिश होने के बाद कई दिनों में यातायात प्रभावित रहता है। इससे सबसे अधिक पैदल चलने वालों को होती है। अंडरपास के सामने की सड़...