संतकबीरनगर, जून 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। ग्यारहवें विश्व योग दिवस से एक सप्ताह पूर्व रविवार से योग सप्ताह की शुरुआत हुई। रविवार को मंझरिया गंगा स्थित 50 शैय्या वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित योगा सप्ताह में मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने भगवान धनवंतरि की पूजा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने योग जैसे अन्यत उपयोगी विधा को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक अनिल त्रिपाठी ने आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने योग से होने वाले फायदों को जनजन तक पहुंचाने के लिए चिकित्सकों के साथ आम जनता का भी आह्वान किया। उन्होंने सभी योग लाभार्थियों को प्...