कानपुर, जनवरी 19 -- जूही के लाल कालोनी में आयोजित स्व. केपी मिश्र क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच धनवंतरि इलेवन ने रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया। टीम ने अपराजित रही गुड्डू कैटर्स इलेवन को 25 रन से मात दी। एल्को इलेवन को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची धनवंतरि इलेवन ने टॉस जीत कर पहले पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सुभाष ने 22 गेंदों में 65 रन और विनोद ने 13 गेंदों में 43 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर 14 ओवर में 141 रन पहुंचाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुड्डू कैटर्स इलेवन की टीम 15 ओवर ने 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। सुभाष को मैन ऑफ द मैच जबकि गुड्डू कैटर्स के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द सिरीज चुना गया। पूर्व विधायक अजय कपूर और भाजपा नेता अर्पित अवस्थी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 35 हजार रुपये की नगद राशि सौंपी। वहीं उपविजेता को 25 हजार ...