पिथौरागढ़, अक्टूबर 3 -- सिंगाली क्षेत्र का प्रसिद्ध धनलेख मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेले में कनालीछीना, डीडीहाट सहित अन्य दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची जातों से दिन भर मंदिर परिसर छुरमल देव के जयकारों से गुंजायमान रहा। शुक्रवार को आश्विन माह की पापांकुशा एकादशी को लगने वाला धनलेख मेला संपन्न हुआ। मेले में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ भगवान छुरमल, कालसिन व अलाईमल देवताओं की पूजा अर्चना की। वनराजी समुदाय के काफी संख्या में लोग भी मेले में पहुंचे। वनराजी परिवार पूरे वर्ष धनलेख मेला होने का इंतजार करते हैं। वनराजियो में मेले के लिए नए कपडे बनाने व एक औजार खरीदने की परंपरा रही है। मंदिर के पुजारियों पुष्कर राज ओझा , भुवन चंद्र ओझा व विजय ओझा ने मंदिर में प...