कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व मे खाद्य सचल दल ने पश्चिम शरीरा स्थित धनलक्ष्मी डेयरी में छापेमारी की। इस दौरान मौके पर मिले खराब दूध को नष्ट कराते हुए डेयरी में बनने वाले खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेज दिया गया। गुरुवार को खाद्य सचल दल ने पश्चिम शरीरा स्थित धन लक्ष्मी डेयरी में छापेमारी किया। इस दौरान ने पाया कि डेयरी में 250 लीटर खराब दूध रखा हुआ है। इस पर टीम के सदस्यों ने उसे फौरन मौके पर नष्ट कराया। इसके बाद खाद्य पदार्थ घी, सप्रेटा दूध और क्रीम के नमूने संग्रहीत कर प्रयोगशाला भेजा दिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार तथा अरविन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे। टीम की छापेमारी से पश्चिम शरीरा बाजार व क्षेत्र के अन्य डेय...