पलामू, अगस्त 7 -- पांकी/पाटन, हिटी। पलामू जिले के पांकी और पाटन थाना में बुधवार की शाम में वज्रपात होने से धानरोपनी कर रहे चार लोगों की मौत हो गई। पांकी थाना के केकरगढ़ और पाटन थाना के नावाडीह ( भुड़वा) गांव में घटना हुई है। संबंधित थाना की पुलिस ने चारो शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भेज दिया है। पांकी थाना के केकरगढ़ पंचायत के जोलह-विगहा गांव में धान की रोपनी करने के दौरान बुधवार को वज्रपात हो जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 34 वर्षीया अकिदा खातून, 35 वर्षीया रेशमी बीवी और 40 वर्षीया राजवी के रूप में की गई है। अकिदा खातून ओर रेशमी बीवी जोलहविगहा की रहने वाली थी जबकि राजवी बीवी, परसांवा गांव की रहने वाली थी और धान की रोपनी करने अपने मायके आई थी। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...