साहिबगंज, जुलाई 12 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर निवासी कार्तिक मंडल की पत्नी अनीता देवी 35 (मृतक) रोजाना की तरह अन्य साथियों के साथ घर से कुछ दूरी पर खेत में धान की रोपाई कर रही थी इस दौरान अचानक गश खाकर खेत में ही गई और बेहोश हो गई। जिसे पास में ही काम कर रहे हैं पति और अन्य लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कलीमुद्दीन ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों के द्वारा शव को तुरंत अपने घर ले चला गया। हालांकि घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन के द्वारा थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...