चतरा, जुलाई 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। वज्रपात की चपेट मे आने से जहां एक ओर 56 वर्षीय उगनी देवी की मौत होने के साथ उसका सात माह का दुधमुहा पोता घायल हो गया, वही दूसरी ओर जिस जगह पर वज्रपात हुई उसके ठीक सामने स्थित खेत में धान रोपाई कर रही कर तीन अन्य महिलाएं वज्रपात के झटके से घायल हो गई। घटना मे घायल महिलाओ की पहचान सिदपा गांव निवासी अर्जुन राणा की पत्नी प्रभा देवी, नकुल राणा की पत्नी हेवन्ती देवी एवं स्व लुकन राणा की पत्नी सोहरी देवी के रूप मे की गई। बताया गया कि जिस वक्त वज्रपात हुआ उस वक्त तीनों महिलाएं एक साथ एक ही खेत में धान रोपाई कर रही थी। घटना के बाद 108 एंबुलेंस के सहारे घायल तीनों महिलाओं को इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...