पटना, मई 31 -- पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरुआ थाने के पास शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक 23 वर्षीय शैलेष कुमार धनरुआ के रमजानीचक गांव निवासी नागेश्वर बिंद का पुत्र था। घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर मारपीट की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शैलेष शुक्रवार को अपने चचेरे भाई की बाइक लेकर धनरुआ प्रखंड कार्यालय जा रहा था। तभी मसौढ़ी से पटना की ओर आ रहा ट्रक ने बाइक सवार शैलेष को कुचल दिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौर...