पटना, जून 19 -- धनरुआ में बुधवार को करंट से हिन्दुस्तान मित्र मनीष कुमार (32) की मौत हो गई। वह धनरुआ निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के पुत्र थे। परिजनों ने बताया कि मनीष कुमार अखबार बांटकर दोपहर में घर लौटे थे। इसके बाद नहाने से पहले घर के बाहर लगे पानी का मोटर चालू करने गये थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गये। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें निजी नर्सिंग होम लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनीष कुमार की मौत पर मसौढ़ी में हिन्दुस्तान के एजेंट आषुतोष कुमार, हिन्दुस्तान सेल्स प्रतिनिधि सुमित राज सहित स्थानीय पत्रकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...