पटना, दिसम्बर 1 -- पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरुआ के साईं गांव के पास में हादसे में मालवाहक ऑटो पर सवार छह लोग जख्मी हो गए। सभी लोग मसौढ़ी के मणीचक से शादी समारोह में अपने घर धनरुआ के देवधा गांव लौट रहे थे। घायलों में चालक नीतीश कुमार, दो बच्ची, दो महिलाएं व अन्य शामिल हैं। जिनमें दो प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेजा गया है। साईं के पास जेसीबी से बालू उठाया जा रहा था। इसी दौरान मसौढ़ी से जा रहे मालवाहक ऑटो टकरा गया, जिससे ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। मालवाहक ऑटो में सवार छह लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...