गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- गाजियाबाद। हज जाने वाले यात्रियों को 20 अगस्त तक कमेटी में धनराशि जमा करनी होगी। इस अवधि में धनराशि जमा नहीं करने पर सीट रद्द हो सकती है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि जनपद से 768 यात्रियों का चयन हुआ है। इन यात्रियों को एक लाख 52 हजार 300 रुपये की धनराशि हज कमेटी के खाते में 20 अगस्त तक जमा करनी होगी। प्रदेश से 18,760 यात्रियों का हज यात्रा के लिए चयन किया गया है। यात्री को धनराशि जमा करने के बाद रसीद, आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, पासपोर्ट के लिए घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एंड फिटनेस सर्टिफिकेट आदि हज कमेटी के पोर्टल पर जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...