देवरिया, नवम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के यूनिफार्म, स्वेटर, जूता- मोजा व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली धनराशि की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही इस धनराशि को 13 हजार 75 बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा। इस धनराशि के प्राप्त हो जाने के बाद बच्चों का ड्रेसयुक्त फोटो डीबीटी पोर्टल पर अपलोड का करने का निर्देश बीएसए कार्यालय द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में 1.81 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। शासन द्वारा हर वर्ष इन विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 सौ रुपये भेजे जाते हैं। जिससे यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्ट...